Dec 16, 2024, 09:13 AM IST
8 करोड़ में बिक रहा है Virat Kohli की बेटी का नाम
Mohd Sabir
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इसी साल 2024 में दूसरी बार माता-पिता बने हैं.
विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस बार एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अकाए कोहली है.
वहीं इससे पहले विराट और अनुष्का की एक बेटी भी है. उनकी बेटी का नाम वामिका कोहली है.
वामिका कोहली का जन्म 11 जनवरी 2021 में हुआ था. उसके बाद से अभी तक विराट ने उनकी फोटो साझा नहीं की है.
लेकिन क्या आपको पता है कि विराट कोहली की बेटी वामिका कोहली का नाम 8 करोड़ से भी ज्यादा रुपये में बिक रहा है.
जी हां, विराट और अनुष्का की बेटी वामिका कोहली का नाम 10,00,000 डॉलर यानी 8,32,96,000 भारतीय रुपये में बिक रहा है.
दरअसल, godaddy.com पर वामिका कोहली का डोमेन नेम 8 करोड़ रुपये में मिल रहा है.
इतना ही नहीं विराट की बेटी के अलावा बेटे का नाम भी लाखों रुपये में बिक रहा है.
Next:
दाउद इब्राहिम का बेहद खास है ये दिग्गज क्रिकेटर
Click To More..