Dec 23, 2024, 06:14 PM IST
किस बीमारी से जूझ रहे हैं विनोद कंबाली?
Rahish Khan
कभी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले विनोद कांबली इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहे हैं.
विनोद कांबली (Vinod Kambli) सही से खड़े नहीं हो पाते. उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांबली को शराब की लत है. उन्होंने कई बार इस आदत से छुटकारा पाने की कोशिश की थी.
हाल ही में वह मुंबई में रमाकांत आचरेकर मेमोरियल के उद्घाटन में पहुंचे थे, जहां वह अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर से बात करते नजर आए.
कांबली की स्थिति को देखकर कपिल देव ने कहा कि अगर वो रिहैब कराना चाहते हैं तो हम उनकी आर्थिक मदद करेंगे.
दरअसल, एक इवेंट के दौरान मार्कस कूटो ने कहा था, कांबली 14 बार रिहैब करा चुके हैं, अब फिर रिहैब के लिए जाने का कोई फायदा नहीं.
सुनील गावस्कर ने भी उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. गावस्कर ने कहा कि कांबली मेरे बेटे जैसे हैं.
गावस्कर ने कहा कि 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य एकजुट होकर उनकी आर्थिक सहायता करेंगे.
कांबली की आर्थिक हालत वैसी नहीं है, जिससे वो अपना इलाज करा सकें. कांबली के पास एक समय 1.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति थी.
लेकिन साल 2022 में उनके पास सिर्फ सालाना 4 लाख रुपये ही रह गए थे. BCCI उन्हें 30,000 रुपये मासिक पेंशन देती है.
Next:
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर गेंदों के लिहाज से सबसे छोटा Test मैच
Click To More..