Sep 14, 2024, 01:40 PM IST
Test में बिना बाउंड्री जड़े 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज
Mohd Sabir
रॉबर्ट बॉबी पील
रॉबर्ट बॉबी पील ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1893-94 में बिना कोई बाउंड्री जड़े 53 रनों की पारी खेली थी.
वॉरेन बार्डस्ले
ऑस्ट्रेलिया के वॉरेन बार्डस्ले ने 1912 में 56 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने एक भी चौका-छक्का नहीं जड़ा था.
बिल वुडफिल
बिल वुडफिल ने 1931 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बिना चौका-छक्का लगाए 58 रनों की पारी खेली थी.
एरिक रोवन
साउथ अफ्रीका के एरिक रोवन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1939 में बिना बाउंड्री के 67 रन जड़े थे.
फारुख इंजीनियर
भारत के फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड के खिलाफ 111 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी में एक भी चौका-छक्का नहीं जड़ा था.
Next:
Test की चौथी पारी में शतक लगाने वाले विकेटकीपर
Click To More..