Jan 28, 2025, 08:40 AM IST

Neeraj Chopra ने 'दहेज' में लिए कितने रुपये?

Mohd Sabir

भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने गुपचुप शादी रचा ली है. 

नीरज ने टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से 14 से 16 जनवरी को शादी रचाई थी. 

लेकिन जैवलिन थ्रोवर ने अपनी शादी की जानकारी 19 जनवरी रविवार को दी थी. 

वहीं अब नीरज चोपड़ा की शादी में दहेज को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. 

आइए जानते हैं कि नीरज को दहेज में क्या मिला है?

नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने शादी का सारा जिम्मा अपने सिर लिया था और उन्होंने अब दहेज का भी खुलासा किया है. 

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर के घर वालों से कोई भी दहेज नहीं लिया है. 

उन्होंने हिमानी के परिवार वालों से शगुन के रूप में सिर्फ एक रुपये लिए हैं.