Mar 1, 2025, 02:43 PM IST
इस चटनी का दीवाना है ये महान क्रिकेटर
Mohd Sabir
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को खाने में वड़ा पाव बहुत पसंद है.
महाराष्ट्र की सबसे लोकप्रिय डिश वड़ा पाव सचिन के अलावा कोई खिलाड़ियों को पसंद हैं.
वहीं सचिन ने वड़ा पाव को लेकक अपना प्यार बयां किया था और उन्होंने बताया था कि वो किससे वड़ा पाव खाते हैं.
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने अपने 48वें जन्मदिन के वक्त बताया था कि वो वड़ा पाव किससे खाते हैं.
दरअसल, सचिन को वड़ा पाव एक चटनी के साथ खाना पहुंत पसंद है.
आइए जानते हैं कि वो चटनी कौनसी है?
सचिन तेंदुलकर ने बताया था कि वो वड़ा पाव के साथ लाल चटनी और इमली की चटनी पसंद हैं.
सचिन ने बताया था कि कभी मैच जीतने, तो कभी शर्त जीतने पर पार्टी होती थी और सभी दोस्त वड़ा पाव खाते थे.
Next:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे ये बूढ़े खिलाड़ी
Click To More..