Jan 8, 2025, 10:57 AM IST

भारत के अलावा इस देश के लिए क्रिकेट क्यों खेले थे Rahul Dravid?

Mohd Sabir

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि राहुल द्रविड़ ने भारत के अलावा किसी और देश के लिए भी क्रिकेट खेला हुआ है. 

जी हां, राहुल द्रविड़ ने भारत के अलावा किसी और देश के लिए क्रिकेट खेला है और काफी दमदार प्रदर्शन भी किया है. 

आइए जानते हैं कि द्रविड़ किस टीम के लिए और खेल चुके हैं. 

ये बात साल 2003 की है, जब राहुल द्रविड़ ने स्कॉटलैंड की नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेला था. 

स्कॉटिश क्रिकेट यूनियन के सीईओ ग्वेन जोन्स ने 2003 में टीम इंडिया के कोच जॉन राइट से बात की. ग्वेन जोन्स चाहते थे कि टीम इंडिया के सचिन तेंदुकर उनकी टीम से खेलें. 

लेकिन जॉन राइट ने उन्हें राहुल द्रविड़ का आफर दिया, जिसके बाद स्कॉटलैंड में रह रहे एनआरआई या गैर-आवासीय भारतीयों ने राहुल के रहन-सहन के लिए 45,000 पाउंड जुटाए थे. 

राहुल द्रविड़ ने स्कॉटलैंड के लिए 11 मैचों में 66.66 की दमदार औसत से कुल 600 रन बनाए थे.