Oct 14, 2024, 05:24 PM IST
MS Dhoni के विकेटकीपिंग ग्लव्स में थी ये खासियत, जानें कीमत
Mohd Sabir
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स में एक खास खासियत थी.
एमएस धोनी विकेटकीपिंग करते हुए कई तरह के ग्लव्स पहनकर खेला करते थे.
लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं, उस ग्लव्स की जो काफी सुर्खियों में रहे थे.
एमएस धोनी के दास्तानों पर विंग्ड डैगर का निशान बना हुआ था. अब आप सोच रहे होंगे कि विंग्ड डैगर क्या है.
दरअसल, ये निशान भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेस यानी पैरा रेजिमेंट और शहादत का प्रतीक माना जाता है.
हालांकि इनकी कीमत की बात करें तो, प्रोफेशनल विकेटकीपर जिस ग्लव्स का इस्तेमाल करते हैं वो काफी महंगे होते हैं.
ये ग्लव्स वेंटिलेटेड लेदर का बना होता है और इसकी कीमत 3 हजार से लेकर 7-10 हजार तक होती है.
इसके अलावा कुछ ग्लव्स की कीमत 12 से 15 हजार रुपये तक होती है.
Next:
Virat Kohli क्यों नहीं पीते हैं शराब?
Click To More..