Jan 1, 2025, 02:01 PM IST

हार्दिक-रोहित और धोनी की सफलता का राज है उनका ब्लड?

Mohd Sabir

एमएस धोनी, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या किसी पहचान के मोहताज नहीं है.

पूरी दुनिया में धोनी-रोहित और हार्दिक के फैंस मौजूद हैं. 

लेकिन क्या आपको पता है कि धोनी-रोहित और हार्दिक का ब्लड ग्रुप क्या है और किसका सबसे रेयर है. 

आइए जानते हैं कि तीनों में किसका ब्लड ग्रुप सबसे रेयर है?

एमएस धोनी

रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएस धोनी का ब्लड ग्रुप O Positive (O +ve) है. 

रोहित शर्मा

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा का ब्लड ग्रुप B Positive (B +ve)  है. 

हार्दिक पांड्या

रिपोर्ट्स की माने, तो हार्दिक पांड्या का ब्लड ग्रुप  A Positive (A +ve) है. हालांकि इन खिलाड़ियों का यह ब्लड ग्रुप होने का हम दावा नहीं करते हैं.