May 4, 2024, 06:49 PM IST

IPL: वीरेंद्र सहवाग की वो एक गलती जिसने दिल्ली के सपने को चकनाचूर कर दिया

Kunal Kishore

टीम इंडिया को पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में 2008 से 2013 तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कमान संभाली.

सहवाग की कप्तानी में दिल्ली ने आईपीएल के पहले दो सीजन में सेमीफाइनल में जगह बनाई. हालांकि एक बार भी ट्रॉफी उठाने में कामयाब नहीं हो पाई, जो सूखा आज भी बरकरार है.

सहवाग ने आईपीएल 2012 में दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचाया था, लेकिन उनकी गलती ने टीम के ट्रॉफी जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया.

दरअसल, सहवाग ने आईपीएल 2012 के क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मोर्न मोर्कल की जगह स्पिनर सन्नी गुप्ता को प्लेइंग-XI में शामिल किया था.

मोर्ने मोर्कल उस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने पर्पल कैप भी जीता. मोर्कल को क्वालीफायर-2 में नहीं खिलाने का फैसला आज भी क्रिकेट पंडितों को हैरान करती है.

अहम मुकाबले में मोर्कल की जगह स्पिनर को खिलाने का सहवाग का दांव उल्टा पड़ गया और दिल्ली वह मैच 86 रन के विशाल अंतर से हार फाइनल में जगह नहीं बना पाई. 

सन्नी गुप्ता ने उस मैच में 3 ओवर में 47 रन लुटा दिए थे. सहवाग ने साल 2022 में बताया था कि चेन्नई की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज भरे पड़े थे इसलिए उन्होंने ऑफ स्पिनर को खिलाया था.

दिल्ली उस सीजन जबरदस्त फॉर्म में थी. टीम प्वाइंट्स टेबल पर नंबर-1 रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई की थी. मगर सहवाग के एक फैसले से सब किए धरे पर पानी फेर दिया.