May 11, 2024, 11:24 AM IST

क्या 'मुस्लिम' घराने से ताल्लुक रखते हैं Sunil Narine? जानिए क्या है उनका असली धर्म

Mohd Sabir

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक ऑलराउंडर सुनील नारायण इस समय खूब चर्चा में बने हुए हैं. 

दरअसल, सुनील नारायण क्रिकेट नहीं बल्कि अपने धर्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. 

नारायण को नरेन भी कहा जाता है. ऐसे में लोग नारायण को मुस्लिम धर्म का बता रहे हैं. 

लेकिन सुनील नारायण का असली धर्म आखिर क्या है. यहां आपको इसका सच बताने जा रहे हैं. 

सुनील नारायण के पिता शहीद नारायण या शाहिद नारायण सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे. 

जिसकी वजह ने उन्होंने अपने बेटे का नाम सुनील रखा और वो चाहते थे कि गावस्कर की तरह सुनील भी एक बैटर बने.

कई मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनील नारायण का असली धर्म हिंदू ही है. 

कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि सुनील एक मुस्लिम घराने से ताल्लुक रखते हैं. 

लेकिन ऐसा नहीं है सुनील नारायण का असली धर्म हिंदू ही है. 

सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो हैं, जिसमें दावा किया गया है कि सुनील नारायण मुस्लिम है.