Jun 21, 2025, 01:41 PM IST

Shubman Gill के बैट का वजन कितना है?

Mohd Sabir

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में शुभमन गिल ने नाबाद शतकीय पारी खेली है. 

शुभमन गिल ने टेस्ट टीम में पहले कमान संभाली और अब वो विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर खेल रहे हैं. 

गिल ने अब तक विराट की कमी खलने नहीं दी है. अब चाहे वो प्रदर्शन हो या बल्ले से. 

विराट कोहली भी MRF स्टीकर वाले बैट से खेलते थे और गिल भी MRF स्टीकर वाले बैट से खेल रहे हैं. 

लेकिन आज आपको बताएंगे कि शुभमन गिल के बैट का वजन कितना है. 

आइए जानते हैं कि क्या विराट कोहली के बैट की तरह गिल का भी बल्ला उतने किलो का है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल के बैट का वजन 1160 से 1220 ग्राम तक का है.