IND vs ENG टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की तुलना में कम सफेद क्यों हैं टीम इंडिया की जर्सी?
Mohd Sabir
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है.
इस मैच के पहले दो दिनों का खेल समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 471 रन बनाए हैं, जबकि इंग्लैंड ने 209 रन बना लिए हैं.
इस मैच में सभी फैंस को एक बात हैरान कर रही है कि इंग्लैंड की जर्सी की तुलना में टीम इंडिया की जर्सी कम सफेद क्यों हैं.
दरअसल, टीम इंडिया की जर्सी पर हल्का पीलापन नजर आ रहा है. जबकि इंग्लैंड के पूरी सफेद जर्सी है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें इसका जिक्र हुआ है.
इस वीडियो के मुताबिक, इंग्लैंड की जर्सी पूरी सफेद इस लिए हैं क्योंकि वो अपने घर पर खेल रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, जबकि टीम इंडिया घर के बाहर है, तो उसकी जर्सी पर पीलापन है. यानी की जर्सी में अंतर सिर्फ होम और अवे का है. जो भी टीम अपने घर पर खेलती है, तो उसकी टीम ज्यादा सफेद रहती है.
हालांकि जर्सी के इस नियम को लेकर अधिकारिक पुष्टी नहीं है और न ही हम इस बात की पुष्टि करते हैं.