IND vs BAN: इंटरनेशनल में बांग्लादेश ने भारत को कितने बार हराया?
Mohd Sabir
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज इसी महीने से होना है.
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले दो टेस्ट मैच खेले जाएंगा, जिसका पहला मैच 19 सितंबर खेला जाएगा.
लेकिन इस सीरीज से पहले जानते हैं कि बांग्लादेश ने कितने बार भारत को इंटरनेशनल क्रिकेट में हराया है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ 1 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं और 14 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं.
वनडे की बात करें तो दोनों ने कुल 41 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 32 जीत हासिल की है और बांग्लादेश ने 8 मैच अपने नाम किए हैं.
टेस्ट की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 11 जीते हैं, जबकि 2 ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश ने एक भी मैच हीं जीता है.
इस बार टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश जीत दर्ज करना चाहेगी और इतिहास को पन्नों पर अपने नाम लिखवाना चाहेगी.
बांग्लादेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ कुल 9 जीत हासिल की है.