Jun 23, 2025, 11:08 AM IST

ICC के पास कितना पैसा है, कहां-कहां से होती है कमाई?

Mohd Sabir

आईसीसी में 108 सदस्य देश हैं, जिसमें से सिर्फ 12 देश पूर्ण सदस्य हैं, जो टेस्ट मैच खेलते हैं. जबकि 96 एसोसिएट सदस्य हैं. 

आईसीसी ही इंटरनेशनल टूर्नामेंट करवाता है, इसमें वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी हैं. 

आइए जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के पास कितनी नेटवर्थ है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी के पास 2022 से 208.375 मिलियन डॉलर (18,760 करोड़) की नेटवर्थ है. जबकि 2023 में 596.014 मिलियन डॉलर का रिवेन्यू था.

बता दें कि ऐसा अनुमान है कि साल 2024 से 2027 तक आईसीसी हर साल 4900 करोड़ रुपये कमा सकती है. 

हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के पास पैसा कमाने के लिए कई सूत्र भी हैं. 

आईसीसी के पास मीडिया अधिकार, प्रोजेक्ट डील और टूर्नामेंट रिवेन्यू जैसे पैसा कमाले के लिए विकल्प है.