Aug 14, 2024, 02:33 PM IST
हॉकी इंडिया ने Sreejesh को दिया वो सम्मान, जो क्रिकेट में सचिन-धोनी को मिला
Mohd Sabir
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.
हालांकि समीफाइनल में हारने के बाद टीम को ब्रॉन्ज मुकाबले के लिए स्पेन से भिड़ना था.
भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मैच में स्पेन को हराकर पदक अपने नाम कर लिया था.
पेरिस ओलंपिक 2024 में श्रीजेश ने काफी दमदार प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.
टीम के मेडल जीतने के बाद टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास की घोषणा कर दी थी.
वहीं अब हॉकी इंडिया ने श्रीजेश के सम्मान में एक बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल, हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश के संन्यास के बाद उनके सम्मान में उनकी जर्सी नंबर को रिटायर कर दिया है.
अब श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को हॉकी इंडिया ने रिटार कर दिया है.
इससे पहले क्रिकेट में खिलाड़ी के सम्मान में जर्सी को रिटायर होते हुए देखा गया है. लेकिन अब हॉकी इंडिया ने भी ये फैसला लिया है.
Next:
WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीमें
Click To More..