Mar 17, 2025, 01:49 PM IST
WPL 2025: MVP से लेकर Fairplay award तक, देखें किसे मिला कौनसा अवॉर्ड
Mohd Sabir
नेट साइवर-ब्रंट को डब्ल्यूपीएल 2025 में MVP अवॉर्ड मिला है.
नेट साइवर-ब्रंट ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए, जिसके के लिए उन्हें ऑरेंज कैप मिली है.
अमेलिया केर को पर्पल कैप मिली है. उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
अमनजोत कौर को Emerging Player of the season का अवॉर्ड मिला है.
चिनेल हेनरी को इस सीजन highest strike-rate के लिए अवॉर्ड मिला है.
एश्ले गार्डनर को इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के लिए अवॉर्ड मिला है.
एनाबेल सदरलैंड को इस सीजन सबसे अच्छा कैच पकड़ने के लिए अवॉर्ड मिला है.
शबनीम इस्माइल को इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के लिए अवॉर्ड मिला है.
गुजरात जायंट्स को इस सीजन Fairplay award मिला है.
Next:
एक WPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
Click To More..