May 7, 2024, 10:40 PM IST

एक ओवर में मारे 28 रन, 19 गेंद में जड़ी फिफ्टी, फिर भी वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह

Mohd Sabir

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. 

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए. 

इस दौरान स्टार ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने आवेश खान के खिलाफ एक ओवर में 28 रन कूट दिए हैं. 

उन्होंने इस ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाई और 4,4,4,6,4,6 कुछ इस तरह रन बनाए.

इसके अलावा फ्रेजर ने अपने पहले आईपीएल सीजन में तीन बार 20 से कम गेंदबाजों ने अर्धशतक जड़े हैं. 

आईपीएल 2024 के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाना है. 

इसके लिए हाल ही में सभी टीमें ने अपनी टीम का ऐलान किया है. 

ऑस्ट्रेलिया ने भी वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और उसमें फ्रेजर को मौका नहीं मिला है.

हालांकि टीम के ऐलान से पहले ही फ्रेजर ने दो बार 15 गेंदों में फिफ्टी लगाई है. 

फिर भी उन्हें टीम ने नजरअंदाज कर दिया है और वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी है.