दिल्ली में कहां है विराट कोहली का फेवरेट छोले-भटूरे वाला
Kuldeep Panwar
भारतीय क्रिेकेटर विराट कोहली के फैन उनकी फिटनेस के दीवाने हैं. इस फिटनेस के लिए विराट बेहद सख्त डाइट प्लान फॉलो करते हैं.
विराट कोहली के लिए उनका डाइट चार्ट फॉलो करना सबसे अहम है, लेकिन दिल्ली की खास जगह के छोले-भटूरे के सामने वे इसे भूल जाते हैं.
2023 में दिल्ली टेस्ट के दौरान आपने वो नजारा देखा भी होगा, जब स्टेडियम में उन्हें खास छोले-भटूरे लाकर दिए थे तो वे कितने खुश हुए थे.
विराट कोहली ने एक वीडियो में इस बात का खुलासा किया था कि दिल्ली में किस दुकान के छोले-भटूरे के लिए वे डाइट प्लान भूल सकते हैं.
विराट कोहली ने बताया था कि तिलक नगर में 28 साल से चल रहे राम के छोले-भटूरे उन्हें बेहद पसंद है, जो उन्होंने जमकर खाए हैं.
कोहली ने यह भी कहा था कि राम के छोले-भटूरे दुकान पर गरमागरम खाने में ही मजा आता है. ठंडे होने पर वे गीली ब्रैड जैसे हो जाते हैं.
कोहली ने बताया था कि छोले-भटूरे ही नहीं उन्हें साथ में सर्व होने वाली नमकीन लस्सी, प्याज, आचार, हरी मिर्च और चटनी भी बेहद पसंद है.
विराट की यह फेवरेट दुकान तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के करीब जेल रोड पर स्थित है और सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहती है.
विराट अब मुंबई में रहते हैं. वहां वे दिल्ली के छोले-भटूरे बेहद मिस करते हैं, लेकिन उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इसका हल तलाश लिया है.
विराट ने बताया था कि अनुष्का ने मुंबई के चैंबूर में 'दिल्ली से' दुकान तलाशी है, जहां दिल्ली जैसे छोले-भटूरे हैं. वह विराट को यहां ट्रीट भी दे चुकी हैं.
वैसे विराट का डेली डाइट प्लान बेहद खास है. वे रोजाना कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, दाल, कीनू, पालक व डोसा खाते हैं. साथ ही बादाम, प्रोटीन बार व कई बार चीट मील में चाइनीज फूड खाते हैं.