Oct 9, 2024, 09:51 PM IST
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने की छक्कों की बरसात, बना ये धांसू रिकॉर्ड
Kunal Kishore
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया.
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया.
टी20I में बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी टीम का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. साउथ अफ्रीका (224/4) का रिकॉर्ड तोड़ने से भारतीय टीम महज 4 रन से चूक गई.
हालांकि भारतीय टीम ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड जरूर बनाया. वो बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20I मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है.
भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 15 छक्के उड़ाए, जो बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20I मैच में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की टीम के नाम था, जिसने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 14 छक्के मारे थे.
इस मामले में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया ही है. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ 13 छक्के जड़े थे.
Next:
इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 दिग्गज
Click To More..