Mar 3, 2024, 11:30 PM IST

Shahid Afridi के नाम हैं ODI में ये 5 बूम-बूम रिकॉर्ड

Smita Mugdha

शाहिद अफरीदी पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार किए जाते हैं. 

उन्होंने पाकिस्तानी टीम की कमान भी संभाली है और बतौर खिलाड़ी तो उनके रिकॉर्ड धांसू रहे ही हैं. 

शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे, 99 टी-20 और 27 टेस्ट मैच खेले और हर फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया था. 

बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर इस ऑलराउंडर के  5 सबसे बड़े रिकॉर्ड जानते हैं. 

दुनिया से बेहतरीन वनडे ऑलराउंडर में से एक शाहिद अफरीदी ने 8,000 से अधिक रन और 350 से अधिक विकेट लिए हैं.

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने (398 ODI) का रिकॉर्ड भी अफरीदी के नाम ही है. 

पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले क्रिकेटर भी शाहिद अफरीदी हैं. उन्होंने 32 बार यह खिताब जीता.

अफरीदी के नाम 16 सालों तक वनडे में सबसे तेज शतक (36 गेंदों) मारने का रिकॉर्ड था. एबी डिविलियर्स ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा. 

ODI में शाहिद अफरीदी के नाम अब तक सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 351 छक्के मारे हैं.