Feb 22, 2024, 08:39 PM IST

डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय

Vivek Singh

वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में डोमनिका टेस्ट में जायसवाल को 171 रन की पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

यशस्वी जायसवाल भारत के सिर्फ 8वें खिलाड़ी थे, जिन्हें डेब्यू टेस्ट में POTM का अवॉर्ड मिला. 

1992 में प्रवीण आमरे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में POTM का अवॉर्ड मिला. 

2006 में पाकिस्तान के खिलाफ RP Singh ने फैसलाबाद टेस्ट में POTM का अवॉर्ड जीता. 

2011 में रविंचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में शानदार डेब्यू किया और POTM जीता. 

2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने मोहाली में डेब्यू किया और मैन ऑफ द मैच बन गए. 

रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और 177 रन बनाकर POTM बने. 

2018 में पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में डेब्यू किया और 134 रन बनाकर POTM भी अपने नाम किया. 

2021 में श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता.