Jun 22, 2025, 11:36 PM IST
बेन स्टोक्स की जगह फील्डिंग करने उतरा भारतीय खिलाड़ी! जानें वजह
Bhaskar Tiwari
हेडिंग्ले टेस्ट में एक हैरान करने वाली घटना देखने को मिली.
दरअसल फील्ड पर एक ऐसा खिलाड़ी फील्डिंग करने उतरा. जिसका दोनों टीमों के स्क्वाड का हिस्सा नहीं था.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जगह मैदान पर भारतीय मूल के यश वगाड़िया फील्डिंग करने उतरे.
जो इंग्लैंड के टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि उनको 12वें खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड ने अपने साथ जोड़ा था.
यश वगाड़िया के अलावा नोआ केली और जवाद अख्तर इंग्लैंड के लिए इस मैच में सब्स्टिट्यूट फील्डर है.
यश वगाड़िया इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में यॉर्कशर के लिए खेलते हैं.
यश ने पिछले साल ही यॉर्कशर के लिए वनडे कप में डेब्यू किया था.
Next:
Test में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
Click To More..