इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इन दिनों प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 262 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.
जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एलिस्टेयर कुक को पछाड़ दिया है.
रूट के नाम 147 टेस्ट में 12,664 रन हो गए हैं. वहीं कुक ने 161 मैचों में 12,472 रन बनाए थे.
जो रूट ने इस साल 12 टेस्ट मैचों में 65.68 की धांसू औसत से 1248 रन बनाए हैं. वह सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों (15921) के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचते दिख रहे हैं.
रूट अभी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से 3257 रन पीछे हैं. इतने रन बनाने के लिए उन्हें कितने साल लगेंगे और क्या वो यहां तक पहुंच पाएंगे? चलिए जानते हैं.
रूट पिछले 4 साल से हर टेस्ट मैच में 90 रन बना रहे हैं. इस तरह उन्हें सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने के लिए लगभग 40 टेस्ट खेलने पड़ेंगे.
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रूट को 37 की उम्र तक खेलना होगा. हालांकि मौजूदा इंग्लिश खिलाड़ी बिरले ही 36 के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं.
इंग्लैंड की टीम हर साल 12 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलती है. ऐसे में रूट अगर फिट रहते हैं और सभी मैच खेलते हैं, तो उन्हें सचिन को पीछे छोड़ने के लिए पूरे 3 साल लग सकते हैं.