विदेशी जमीन पर टेस्ट मैच की 4th Innings में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 दिग्गज
Kunal Kishore
घर के बाहर यानी विदेशी जमीन पर टेस्ट की चौथी इनिंग्स में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है.
लिटिल मास्टर ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 221 रन की बेमिसाल पारी खेली थी.
इस मामले में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बिल एडरिच हैं, जिन्होंने 1939 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट की चौथी पारी में 219 रन बनाए थे.
वेस्टइंडीज के महान ओपनर गॉर्डन ग्रीनिज ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी इनिंग्स में नाबाद 214 रन की यागदार पारी खेली थी. इस लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर हैं.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट की चौथी पारी में नाबाद 210 रन बनाए थे.
महान श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टेस्ट की चौथी इनिंग्स में 192 रन बनाए थे.
हालांकि संगाकारा की धांसू पारी के बावजूद श्रीलंका को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.