बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब कैसे होगी BAN vs PAK सीरीज?
Mohd Sabir
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर काफी विरोध चल रहा है और ये इतना बढ़ गया है कि देश की प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर चली गई हैं.
लेकिन इन सब के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम को काफी भारी नुकसान हो रहा है.
क्योंकि बांग्लादेश में कर्फ्यू लगा हुआ है, जिससे टीम को प्रैक्टिस में काफी दिक्कत हो रही है.
बांग्लादेश की टीम को इसी महीने 21 अगस्त को पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन देश की राजनीति के उथल-पुथल के चक्कर में सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है.
बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं क्रिकेट बोर्ड ने भी इसे लेकर बात की है.
क्रिकबज से बात करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "हम नहीं जानते हैं कि टीम कब दोबारा अभ्यास शुरू करती है. यहां पर अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा है."
उन्होंने आगे कहा, "हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि हमें मौजूदा परिस्थितियों की जानकारी मिल पाएगी, तभी हम आगे कुछ बता पाएंगे."
बता दें कि बोर्ड ने ये नहीं बताया है कि बांग्लादेश पाकिस्तान जाएगी या नहीं. अब देखना ये है कि टेस्ट सीरीज अपने समय पर हो पाती है या इसे रद्द कर दिया जाता है.