Dec 14, 2024, 09:09 AM IST

दूध से ही क्यों किया जाता है शिवजी का रुद्राभिषेक

Smita Mugdha

शिवजी के भक्त उनका रुद्राभिषेक करते हैं और धार्मिक मान्यताओं में इसका विशेष महत्व होता है. 

शिवजी के बारे में कहा जाता है कि वह आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं सच्चे मन से जल चढ़ाने भर से ही आशीर्वाद दे देते हैं. 

हालांकि, शिवजी के रुद्राभिषेक में कई चीजों का प्रयोग होता है और दूध उसमें सबसे प्रमुख है. 

शिवजी के रुद्राभिषेक के लिए दूध के इस्तेमाल के पीछे समुद्र मंथन की पौराणिक मान्यता जुड़ी हुई है. 

पौराणिक मान्यता के मुताबिक, समुद्र मंथन के बाद विष पीने से भगवान शिव का कंठ नीला पड़ गया था.

देवताओं ने उन्हें शीतल दूध पिलाया था. इससे विष का असर कम हुआ और शिवजी का शरीर जलने से बच गया था. 

शिवजी को ऐसी चीज़ें पसंद हैं जो उन्हें शीतलता प्रदान करती हैं और दूध को शीतल तरल माना जाता है.

इन्हीं पौराणिक मान्यताओं की वजह से शिवजी को दूध चढ़ाया जाता है और दूध से रुद्राभिषेक होता है. 

महादेव के बारे में कहा जाता है कि वह सच्चे मन से की प्रार्थना सुन लेते हैं.