Jan 19, 2025, 05:13 PM IST
40 दिन तक शव के साथ क्यों क्रूरता करते हैं अघोरी?
Rahish Khan
प्रयागराज के महाकुंभ मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र अघोरी बाबा और नाग साधु बने हुए हैं.
उनकी जिंदगी के बारे में हर कोई जानना चाहता है. अघोरियों की दुनिया बड़ी रहस्यमय है.
कहा जाता है कि जब किसी अघोरी की मौत होती है तो उसके शव को जलाया नहीं जाता है.
अघोरी साधु की मौत के बाद उसके शव को चौकड़ी लगाकर उलटा लटकाया जाता है.
यानी उसका सिर नीचे और टांगे ऊपर. फिर सवा महीने तक इंतजार किया जाता है.
मतलब 40 दिन तक शव को इसलिए उलटा लटकाया जाता है कि उसमें कीड़े पड़ जाएं.
फिर उस शव की मुंडी निकालकर शरीर के बाकी अंग को गंगा नदी में बहा दिया जाता है.
उनकी मान्यता है कि ऐसा करने के पीछे उसके सारे पाप धुल जाते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
Next:
मरे हुए इंसान का कौन सा अंग खाना पसंद करते हैं अघोरी?
Click To More..