Feb 16, 2025, 11:42 PM IST

काशी से गंगाजल क्यों नहीं ला सकते घर

Sumit Tiwari

काशी एक प्रचीन और धार्मिक नगरी है. मान्यता है कि यहां स्वयं भगवान शिव निवास करते हैं. 

काशी को लेकर सनातन धर्म में कई मान्यताएं हैं. 

दुनिया भर से लाखों लोग काशी में गंगा जी स्नान करने और भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं. 

काशी को लेकर एक मान्यता है कि यहां से गंगाजल घर नहीं ले जाया जाता.

इसको लेकर जगद्गुरू शंकराचार्य का कहता है कि काशी के गंगा जल का उपयोग काशी के पवित्र स्थानों पर ही किया जाना चाहिए. 

दूसरी मान्यता ये कि यहां जब गंगा किनारे चिता जल जाती है तो उसे गंगाजल में प्रवाहित कर दिया जाता है.

ऐसे में अगर गंगा जल में मृतक के अवशेष आ जाते हैं तो वह मुक्ति से वंचित रह जाता है.

इसी वजह से काशी से गंगाजल घर नहीं ले जाया जाता हैं.