Feb 3, 2025, 08:57 PM IST
अघोरी का हुआ था नार्को टेस्ट, फिर जो हुआ सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Ritu Singh
आज आपको उस अधोरी के बारे में बताएंगे जो एक या दो युग नहीं 4 युग से धरती पर है.
पहली बार ये अधोरी 2020 में पकड़ में आया था. तब उस अघोरी ने जो राज खोले उसे सुनकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी.
लेखक अक्षत गुप्ता ने इस संदर्भ में अपने पॉडकास्ट में बताया था कि 2020 में ये अघोरी सामने आया था.
उसके बाद इसकी बातें सुनकर सब दंग थे और संदेह भी था, इसलिए इस अघोरी का नार्को टेस्ट संम्मोहन के साथ किया गया था.
अक्षत बताते हैं कि नार्को टेस्ट और सम्मोहन के बाद किसी के झूठ बोलने की कोई जगह नहीं रह जाती है और तब अघोरी ने जो बताया...
कि वह 4 युग से धरती पर है और उसकी उम्र 40 साल से आगे नहीं बढ़ती और वह मरता भी नहीं. वह सतयुग से देवभूमि भारत में है.
वह रामायण का भी हिस्सा था और महाभारत का भी, वह राम से भी मिला है और कृष्ण से भी. यानी वह सदयुग द्वापर, त्रेता के बाद कलयुग में भी है.
अघोरी ने बताया कि वह 7 चीरंजीवियों को खोज रहा है और वह 8 वां चीरंजीवी है. जिसके बारे में दुनिया को पता ही नहीं है.
अघोरी ने बताया कि वह छुपा हुआ था लेकिन वह अब सामने आया है क्योंकि उसे 7 चीरंजीवियों की तलाश है.
Next:
किस नदी में नहाकर स्त्री बन गए थे युधिष्ठिर-अर्जुन?
Click To More..