Oct 4, 2024, 11:23 AM IST
कौन थी वह अप्सरा जिसका पुत्र बना महाभारत का महायोद्धा
Smita Mugdha
महाभारत में कई बड़े और महावीर महायोद्धा हुए हैं जिनकी ख्याति हर ओर होती थी.
इन महावीर योद्धाओं में से एक योद्धा ऐसे भी थे जिन्हें कौरवों और पांडवों से भी बड़ा स्थान मिला था.
बहुत कम लोग जानते हैं कि इस महावीर महायोद्धा की माता एक अप्सरा और पिता ऋषि थे.
यह योद्धा कोई और नहीं बल्कि और कौरव और पांडव दोनों के ही गुरु द्रोणाचार्य थे.
द्रोणाचार्य की माता का नाम घृतार्ची था. घृतार्ची एक अप्सरा थीं और द्रोणाचार्य के पिता महर्षि भारद्वाज थे.
एक बार महर्षि भारद्वाज गंगा नहाने गए थे जहां उन्हें घृतार्ची नाम की एक अप्सरा नहाती हुई दिखाई दी थी.
उनकी सुंदरता देखकर महर्षि भारद्वाज मंत्रमुग्ध हो गए और उनके शरीर से निकले वीर्य को मिट्टी के बर्तन में जमा कर दिया.
इसी बर्तन से कुछ समय बाद द्रोणाचार्य का जन्म हुआ और बर्तन से जन्म लेने के कारण उनका नाम द्रोण पड़ा था.
द्रोणाचार्य की युद्ध कल और वीरता का लोहा सिर्फ कौरव और पांडव भी नहीं भगवान कृष्ण भी मानते थे.
Next:
नवरात्रि में खा रहे मूंगफली तो हो जाएं सावधान, जान लें ये 5 बड़े नुकसान
Click To More..