May 23, 2024, 06:15 PM IST

कौन थी राजा दशरथ की पुत्री? जिनकी कुर्बानियों से हुआ था श्री राम का जन्म

Abhay Sharma

भगवान राम के माता-पिता और उनके चारों भाइयों लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के बारे में तो सभी को पता ही है. 

लेकिन, क्या आप भगवान राम की बहन के बारे में जानते हैं? भगवान राम की बड़ी बहन का नाम शांता था और उनकी माता देवी कौशल्या थीं. 

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार अंगदेश के राजा रोमपद और उनकी रानी वर्षिणी अयोध्या आए, जिनकी  कोई संतान नहीं थी.

रोमपद और उनकी रानी वर्षिणी इस बात से बहुत दुखी थे, राजा दशरथ ने उन्हें दुखी देख दशरथ ने अपनी बेटी शांता को गोद देने का वचन दे दिया. 

देवी शांता का विवाह ऋषि शृंगी से हुआ था, ऋषि श्रृंग महान मुनि थे. वह जहां रहते थे वहां शांति और समृद्धि बनी रहती थी. 

अपनी बेटी को गोद देने के बाद राजा दशरथ के कोई संतान नहीं हुई, जिसकी वजह से वो काफी परेशान रहने लगे. 

ऐसे में राजा दशरथ को ऋषि वशिष्ठ ने  शृंगी ऋषि से पुत्रकामेष्टि यज्ञ करवाने की सलाह दी. इसके बाद दशरथ ने शृंगी ऋषि से यज्ञ कराने का अनुरोध किया. 

इस पर शृंगी ऋषि ने कहा कि जो भी यह यज्ञ कराएगा उसके सारे पुण्य नगण्य हो जाएंगे और उसकी तपस्या का सारा प्रताप खत्म हो जाएगा.

शृंगी ऋषि ने शांता से कहा कि अगर मैंने यज्ञ कराया तो तुम्हे जंगल में रहना पड़ेगा. इसपर देवी शांता ने उन्हें मनाया और कहा कि मैं यह सब कुछ सह लूंगी... 

आप यह यज्ञ करा दीजिए, ऋषि मान गए और राजा दशरथ के लिए संतान की प्राप्ति का यज्ञ किया.  यज्ञ सफल हुआ, जिससे राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म हुआ.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.