Jan 30, 2025, 08:40 AM IST

अघोरी और नागा साधु में कौन होते हैं ज्यादा ताकतवर

Aditya Prakash

अघोरी और नागा साधु दोनों ही शिव के उपासक हैं. दोनों ही अपनी मुश्किल तपस्या और रहस्यमयी शक्तियों के लिए पहचाने जाते हैं. दोनों की तपस्या, जीवनशैली, ध्यान और भोजन काफी अलग होते हैं.

नागा साधुओं का ताल्लुक शैव परंपरा से है. ये शास्त्रों के विद्या में पारंगत होते हैं, और धर्म रक्षक कहलाते हैं. 

अघोरी बाबा शिव पूजक होते हैं, और तंत्र के साधक है. ये श्मशान में विराजमान होते हैं.

नागा साधु कपड़े नहीं पहनते, जबकि अघोरी जीवों की खाल या किसी सामान्य कपड़े से शरीर के निचे का भाग कवर करते हैं. 

नागा साधु अपने शरीर पर भस्म लगाते हैं, जबकि अघोरी बाबा अपने शरीर पर श्मशान की राख लगाते हैं. 

नागा साधुओं की जिंदगी नागा साधुओं के मुकाबले सबसे मुश्किल समझा जाता है. वहीं अघोरी बाबा जिंदगी-मौत के डर के बाहर समझे जाते हैं.

जहां तक दोनों में ज्यादा ताकतवर होने की बात है, दोनों की ही अपनी-अपनी क्षमताएं हैं. ये कहना मुश्किल है कि कोई एक ज्यादा ताकतवर है.