Sep 19, 2024, 02:12 PM IST
जीवन के अंतिम क्षणों में रावण ने लक्ष्मण को दिए थे ये 5 अनमोल जीवन मंत्र
Ritu Singh
रावण के महान ज्ञानी और प्रगाढ़ पंडित था लेकिन अपने कर्मों के कारण वह राक्षस प्रवृत्ति बन गया था.
यही कारण था कि जब राम के हाथों रावण मारा गया तो रामजी ने लक्ष्मण को उसके पास ज्ञान लेने के लिए भेजा था.
तब मृत्यु शय्या पर लेटे हुए रावण ने लक्ष्मण को जीवन के पांच महत्वपूर्ण पाठ सिखाया था.
रावण ने लक्ष्मण को कहा था कि शत्रु को अपने से कमजोर नहीं समझना चाहिए. कई बार हम कमज़ोर समझते हैं वह ज़्यादा ताकतवर होता है.
कभी भी अपनी शक्ति का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए. सत्ता का प्रयोग केवल धर्म के लिए किया जाना चाहिए.
अहंकार व्यक्ति को नष्ट कर देता है. इसलिए शक्ति का दुरुपयोग या दुरूपयोग न करें.
व्यक्ति को हमेशा अपने शुभचिंतकों की बात सुननी चाहिए. कोई भी शुभचिंतक कभी भी अपने लोगों का बुरा नहीं चाहता.
रावण लक्ष्मण को ज्ञान देते हुए कहता है कि हमें हमेशा अपने शत्रु और अपने मित्र को पहचानना चाहिए.
कई बार हम जिसे अपना मित्र समझते हैं, वही हमारा शत्रु होता है. और जिन्हें हम अपना शत्रु समझते हैं, वे वास्तव में हमारे ही हैं.
रावण लक्ष्मण को आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण सलाह देता है. कभी भी अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य स्त्री पर बुरी नजर नहीं रखनी चाहिए.
और न ही उसके साथ संबंध बनाना चाहिए, ऐसा करने से व्यक्ति बर्बाद हो जाता है
Next:
रामायण और महाभारत के बीच कितने वर्ष का हैं अंतर?
Click To More..