हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए किस तेल का दीपक जलाना चाहिए?
Aditya Katariya
हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलियुग के जीवित देवता के रूप में पूजा जाता है.
उनका आशीर्वाद पाने के लिए भक्त कई अनुष्ठान और पूजा करते हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण विधि दीपक जलाना है.
मान्यता है कि हनुमानजी को खास तेल का दीपक अर्पित करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
आइए यहां जानते है कि हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए किस तेल का दीपक जलाना चाहिए?
हनुमानजी की विशेष कृपा पाने के लिए चमेली के तेल का दीपक जलाना सबसे शुभ और प्रभावी माना जाता है.
मान्यता है कि हनुमान जी को चमेली का तेल बहुत प्रिय होता है और इस तेल का दीपक जलाने से वे प्रसन्न होते हैं.
चमेली के तेल का दीपक जलाना विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार को या हनुमान जयंती और हनुमानजी से संबंधित अन्य त्योहारों पर ज्यादा फलदायी होता है.
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार हनुमानजी को तिल के तेल का दीपक भी अर्पित किया जाता है.
तिल के तेल को शनिदेव से भी संबंधित होता है और हनुमानजी की पूजा में इसका प्रयोग शनि के नकारात्मक प्रभावों को कम करने और परेशानियों से मुक्ति दिलाने में कारगर माना जाता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, जो लोक कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.