Jan 15, 2025, 08:39 AM IST

ये भगवान कर्जे में हैं डूबे, अब भक्त उतार रहे इनका कर्जा  

Ritu Singh

क्या आपको पता है कि इस कलयुग में एक भगवान ऐसे हैं जो कर्जे में डूबे हैं और...

इनका कर्जा उतारने के लिए भक्त सोना, चांदी और पैसे चढ़ा रहे हैं ताकि कलयुग के अंत तक अपने आराध्य देव को कर्जमुक्त कर सकें.

जी हां, आप सही सुन रहे हैं कि एक भगवान पर इतना कर्जा है कि कलयुग का जब अंत होगा तब वह कर्जमुक्त हो सकेंगे.

यहां बात भगवान तिरुपति बालाजी की हो रही है. वह कर्ज में गले तक डूबे हुए हैं. क्या और कैसा है ये कर्ज चलिए जानें.

पौराणिक कथा के मुताबिक भगवान विष्णु ने विवाह के लिए धन के देवता कुबेर से कर्ज़ लिया था. 

विष्णु जी ने कुबेर से कर्ज़ लेते समय वचन दिया था कि वे कलयुग के अंत तक कर्ज़ चुका देंगे. 

कुबेर ने भगवान वेंकटेश्वर को राममुद्रा सिक्कों में 1.4 मिलियन का कर्ज़ दिया था. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.

वचन पत्र भगवान ब्रह्मा ने निर्धारित किया था और इसे भगवान वेंकटेश्वर ने लिखा था. 

इस कर्ज़ को चुकाने के लिए भक्त यहां रुपया-पैसा, सोना-चांदी दान करते हैं ताकि भगवान वेंकटेश्वर को कर्ज़ मुक्त किया जाता है.