Aug 5, 2024, 07:30 PM IST
भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है और इसे भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसमें नकारात्मक उर्जा को दूर करने की शक्ति होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बेलपत्र रखने की दिशा के बारे में भी आपको पता होना चाहिए, तभी आपको इसका लाभ प्राप्त होगा.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पश्चिम दिशा में बेलपत्र रखना बहुत ही शुभ माना जाता है, इस दिशा में रखने से यह घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा को सोख लेता है.
आप घर की उत्तर दिशा में भी बेलपत्र का पौधा लगा सकते हैं. इससे घर में धन की आवक और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
घर में बेलपत्र का पौधा लगाने से घर के सदस्यों को चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है. इसपर लाल रंग का धागा या कलावा बांधने से राहु के अशुभ प्रभाव खत्म होता है.
नकारात्मकता दूर करने के लिए घर के आंगन में बेलपत्र लगा सकते हैं. वहीं बेलपत्र पूजा स्थल या मंदिर में रखना शुभ माना जाता है.
सावन के महीने में बेलपत्र के पौधे की पूजा करना और घर में इसे लगाना बेहद शुभ माना जाता है. भगवान शिव को इस माह में बेलपत्र जरूर चढ़ाना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या को बेल पत्र नहीं तोड़ना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
ऐसे में अगर आप घर में बेलपत्र लगाना चाहते हैं तो वास्तु से जुड़े इन नियमों को ध्यान में रखें. इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.