Feb 23, 2025, 10:49 AM IST
द्रौपदी को हारकर जब पांडव वन जाने लगे तो विदुर ने कह दी थी बड़ी बात
Aditya Prakash
दरअसल महाभारत युद्ध की शुरुआत पहले ही हो गई थी. ये शुरुआत जुए के खेल से हुई थी.
यह खेल के दौरान पांडव अपना सब कुछ गंवा बैठे, वो अपना राजपाट, भाई, पत्नी सब हार चुके थे.
इस शिकस्त के पश्चात पांडवों के हिस्से में12 साल का वनवास और एक साल का अज्ञातवास आया था.
पांडवों के पास उस वक्त कोई विकल्प नहीं बचा हुआ था. वो सब सह रहे थे. लेकिन अंदर से वो बेहद आक्रोशित थे.
इस अपमान के बाद जब पांडव वन के लिए निकलने लगे विदुर ने पांडवों से एक बड़ी बात कह दी थी.
विदुर ने धृतराष्ट्र से कहा कि ये सारी ही घटनएं आने वाले युद्ध के इशारे हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.
Next:
टीचर नहीं तो क्या बनना चाहते थे Physics Wallah अलख पांडेय?
Click To More..