May 21, 2024, 09:52 AM IST

भगवान कृष्ण की मृत्यु कहां, किस समय और किस उम्र में हुई थी?

Ritu Singh

कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार थे और महाभारत काल में उनका जन्म अपने ही मामा के राज्य के कारागार में हुआ था.

कृष्ण का जन्म द्वापर युग में मथुरा की जेल में हुआ था. कृष्ण का बचपन गोकुल और आसपास के गांवों में बीता था.

भगवान कृष्ण करीब 36 सालों तक द्वारिका के राजा रहे थे. महाभारत में अर्जुन के सारथी भी रहे थे.

कृष्ण के जन्म और उनके जीवन के बारे में तो ज्यादातर जानकारी है लेकिन क्या आपको पता है की उनकी मृत्यु कब और कहां हुई थी. 

भागवत पुराण में भगवान श्रीकृष्ण के शरीर का त्याग करने का जिक्र मिलता है.

कथानुसार एक बार कृष्ण पीपल के पेड़ के नीचे विश्राम कर रहे थे. तभी वहां एक शिकारी को दूर से उसे लगा कि पेड़ के नीचे हिरण है. 

शिकारी ने तीर चला दिया जो कृष्ण को लगा और लेकिन करीब पहुंच कर उसने देखा वह हिरण नहीं था.

असल में रामायण काल के बाली का पुनर्जन्म  बाल्या भील के रूप में हुआ था. वही बाली जिसे रामजी ने चुपके से मारा था.  

वो तीर जहरीला था और कृष्ण को लगने पर भील रोने लगा लेकिन कृष्ण ने शिकारी से कहा कि इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है.

यह होना ही था. उनके जाने का समय आ गया है. कृष्ण ने कहा कि तुम महज एक जरिया बनकर आए थे.

श्रीकृष्ण को जहां तीर लगा था, वो जगह गुजरात में सोमनाथ के पास स्थित है.तीर के साथ कृष्ण नदी के किनारे पहुंचे और अपने मानव शरीर का त्याग कर दिया.

मृत्यु के समय उनकी उम्र 125 वर्ष थी.जिस जगह उनकी मौत हुई वह जगह भालका तीर्थ कही जाती है और यहां हजारों साल पुराना पीपल का पेड़ भी स्थित है.

पेड़ के पास मंदिर है और यहां के मंदिर प्रशासन के मुताबिक कृष्ण ईसा पूर्व 3102 में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन दोपहर 2 बजकर 27 मिनट पर गोलोकधाम धाम गए थे.