Sep 18, 2024, 11:58 PM IST
मरते समय में रावण ने लक्ष्मण को क्या कहा था?
Aditya Katariya
रावण भले ही राक्षस कुल में पैदा हुआ था, लेकिन वह एक महान विद्वान भी था.
अपने जीवन के अंतिम क्षणों में रावण ने लक्ष्मण को जीवन की कई महत्वपूर्ण शिक्षाएं दीं थी.
आइए जानते हैं कि रावण ने मरते समय में लक्ष्मण को क्या ज्ञान दिया था.
रावण ने लक्ष्मण से कहा था कि अहंकार मनुष्य का सबस बड़ा शत्रु है.
अहंकार के कारण ही वह अपनी शक्ति और ज्ञान का दुरुपयोग करता रहा और अंततः खुद का ही विनाश कर लिया.
रावण ने लक्ष्मण से कहा कि किसी भी अच्छे काम को करने में देरी नहीं करनी चाहिए. समय का सही उपयोग करना बहुत जरूरी है.
रावण ने माता सीता का अपहरण किया था और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा था. इसलिए उसने लक्ष्मण को सलाह दी कि वह किसी पराई स्त्री पर बुरी नजर न डालें.
अपने अनुभव से सीख लेते हुए रावण ने लक्ष्मण से कहा कि व्यक्ति को अपने राज किसी से साझा नहीं करने चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
रामायण और महाभारत के बीच कितने वर्ष का हैं अंतर?
Click To More..