Sep 19, 2024, 02:18 PM IST
पितृपक्ष शुरू हो चुका है, जिसका समापन 2 अक्टूबर 2024 को होगा. पितृपक्ष के दौरान पितरों के निमित्त श्राद्ध पिंडदान, तर्पण आदि किया जाता है.
लोग घरों में मृत पूर्वजों की याद में तस्वीर लगाते हैं और उनकी पूजा करते हैं. हालांकि कई लोगों को पूर्वजों की तस्वीर लगाने की सही दिशा नहीं पता होती है.
ऐसे में दिशा का सही ज्ञान नहीं होने और गलत दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से घर में पितृ दोष लग जाता है. इसलिए आपको सही दिशा के बारे में पता होना चाहिए.
वास्तु शास्त्र में पितरों की तस्वीर लगाने का सबसे उत्तम दिशा दक्षिण माना गया है. दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से मुख उत्तर दिशा की ओर होता है, जो शुभ माना जाता है.
इसके अलावा दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है. ऐसे में इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है औप पितृ पसन्न रहते हैं.
इस बात का खास ध्यान रखें कि घर में पितरों की एक से अधिक तस्वीर न लगाएं. क्योंकि मृत पूर्वजों की एक से अधिक तस्वीर लगाने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ सकता है.
बताते चलें कि मृत पूर्वजों की तस्वीर भूलकर भी ड्राइंग रूम या बेडरूम में नहीं लगना चाहिए, इससे घर की सुख-समृद्धि खत्म हो जाती है और पितृ नाराज होते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.