Jan 23, 2025, 01:35 PM IST

गंगा जल को किस बर्तन में रखना है सबसे शुभ?

Raja Ram

गंगा जल को शुद्ध और पवित्र माना जाता है, जो धार्मिक कार्यों में उपयोग होता है.

गंगा जल का खास उपयोग पूजा और संकल्प के दौरान होता है.

गंगा जल को रखने के लिए सही बर्तन का चुनाव जरूरी है.

गंगा जल को कभी भी प्लास्टिक के बर्तन में नहीं रखना चाहिए, इससे जल की पवित्रता पर असर पड़ सकता है.

गंगा जल को कांसा या तांबे के बर्तन में रखना शुभ माना जाता है. कांसा और तांबा शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक होते हैं.

गंगा जल को शुद्ध और साफ बर्तन में रखें ताकि उसका प्रभाव सही हो.

(Disclaimer: यह खबर पौराणिक कथा और मान्यताओं पर आधारित है. DNA हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है).