Jan 17, 2025, 03:58 PM IST
भगवान शंकर की बहन का क्या नाम है
Kuldeep Panwar
आपने मंदिर में शिव परिवार की पूजा करते समय भगवान गणेश और कार्तिकेय ही देखे होंगे, लेकिन भगवान शंकर का परिवार बहुत बड़ा था.
भगवान शिव की 5 बेटियों जया, विषहर, दोतली, शामलीबारी और देव के बारे में भी आपने पढ़ा होगा. क्या उनकी बहन के बारे में आप जानते हैं?
भगवान शंकर की बहन की कथा निराली है, क्योंकि उनका जन्म मां के कोख से नहीं बल्कि मां पार्वती की जिद पूरी करने के लिए हुआ था.
पौरोणिक कथाओं के मुताबिक, मां पार्वती भगवान शिव से विवाह के बाद कैलाश पर्वत आई तो अकेलेपन के कारण उनका मन नहीं लगता था.
मां पार्वती ने भगवान शिव से कहा कि यदि उनकी कोई ननद यानी शिव की बहन होती तो उसके साथ बातचीत से मेरा भी मन लगा रहता.
भगवान शिव ने मां पार्वती से सवाल किया कि यदि तुम्हारी ननद आ जाए तो कैसा लगेगा? क्या तुम अपनी ननद के साथ बनाकर रख पाओगी?
मां पार्वती यह सुनकर भगवान शिव से रूठ गई. उन्होंने कहा कि मेरी ननद होगी तो मेरी उससे क्यों नहीं बनेगी? इस पर शिव ने उन्हें मनाया.
भगवान शिव ने कहा कि ठीक है मैं तुम्हारी ननद को बुलाता हूं. यह कहकर शिव ने माया से एक देवी को बहन के रूप में उत्पन्न कर दिया.
भगवान शिव ने मां पार्वती से कहा कि तुम्हारी ननद असावरी आ गई है. असावरी देवी बेहद मोटी थी और उनके पैर में दरारें पड़ी हुई थी.
असावरी देवी ने स्नान करने के बाद भोजन मांगा. मां पार्वती ने खुश होकर ननद के लिए भोजन बनाया और असावरी देवी को परोस दिया.
असावरी देवी ने खाना शुरू किया तो फिर रुकने का नाम ही नहीं लिया. उन्होंने भगवान शिव का भी भोजन खा लिया. इससे पार्वती दुखी हो गई.
असावरी देवी को इस बीच भाभी से मजाक करने की सूझी. उन्होंने अपने पैरों की दरारों में मां पार्वती को छिपा लिया, जिससे उनका दम घुटने लगा.
भगवान शिव ने असावरी से मां पार्वती के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए जमीन पर पांव पटका, जिससे मां पार्वती दरार से बाहर आ गिरीं.
मां पार्वती ने बाहर निकलते ही कहा कि मेरी ननद को जल्दी विवाह करके विदा कीजिए. इसके बाद असावरी देवी को कैलाश से रवाना किया गया.
कहा जाता है कि इसके बाद ही ननद-भाभी के रिश्तों में नोंकझोंक और छोटी-छोटी तकरार का सिलसिला शुरू हुआ था.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. DNA Hindi इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
भगवान शंकर की बेटियों के नाम क्या हैं
Click To More..