Feb 21, 2025, 10:24 AM IST

लव-कुश ने राम को सीता का नाम गलत क्यों बताया था? 

Ritu Singh

रामायण के उत्तराखंड की कहानी में सीता के दो पुत्रों, लव और कुश का वर्णन है. 

वनवास के दौरान महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में सीता ने लव को जन्म दिया था और बाद में एक घटना के कारण वाल्मिकी ने कुश से कुश को पैदा किया था.

एक बार  लव और कुश किसी संगीत कार्यक्रम के लिए अयोध्या में राम के महल में पहुंचे थे और यहां उनके गीत सुनकर राम जी भवाकुल हो गए थे.

इसके बाद रामजी ने जब लव-कुश से उसकी मां के बारे में पूछा तो दोनों ने सीता का नाम अलग बताया था.

लव-कुश ने रामजी को बताया था कि उनकी मां का नाम वनदेवी है. 

वाल्मीकि आश्रम में देवी सीता को वनदेवी के नाम से जाना जाता था इसलिए उन्होंने अपनी मां का नाम सीता नहीं बताया था. 

बता दें कि ऋषि वाल्मीकि ने भगवान राम को बताया कि लव और कुश उनके और देवी सीता के पुत्र हैं.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है और अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें.