Jan 17, 2025, 07:52 PM IST

महाकुंभ में दिख रहा इन बाबाओं का जलवा

Abhay Sharma

महाकुंभ में कदम-कदम पर आस्था और भक्ति के रंग बिखरे हुए हैं, कहीं भजन और साधना करते भक्त हैं तो कहीं जप और तप में लीन साधु-संत हैं.

हालांकि आज हम आपको महाकुंभ में आए उन बाबाओं से परिचय कराने जा रहे हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं.इन दिनों इनकी खूब चर्चा हो रही है.

सबसे ज्यादा चर्चा में हैं IIT वाले बाबा अभय सिंह, जो हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं. इन्होंने (IIT) बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की, अब नौकरी छोड़ आध्यात्म से जुड़ गए हैं. 

एम्बेसडर कार वाले नागा बाबा भी काफी चर्चा में रहे,  बाबा जहां भी जाते हैं अपनी 35 साल पुरानी भगवा रंग एंबेसडर कार साथ ले जाते है और खुद ड्राइव करते हैं. 

महाकुंभ में कांटे वाले बाबा भी खूब वायरल हो रहे हैं, इनका दावा है कि यह पिछले करीब 40 साल से इसी तरह से तपस्या कर रहे हैं. 

फिर आते हैं महंत राजापुरी महाराज, जिनके सिर पर हमेशा एक कबूतर बैठा रहता है. बता दें कि राजापुरी महाराज ने शाही स्नान में भी कबूतर के साथ ही हिस्सा लिया. 

57 साल के लिलिपुट बाबा के नाम से मशहूर संत गंगा गिरी की हाइट तीन फुट से भी कम है, इन्होंने 32 साल से स्नान नहीं किया है और इसी को लेकर ये वायरल हो गए. 

महंत देव गिरि, रबड़ी बाबा महाकुंभ में प्रसाद के रूप में रबड़ी बांटते हैं, ये बाबा 2019 के बाद से हर कुंभ मेले में श्रद्धालुओं में रबड़ी बांटते आ रहे हैं. 

इसके बाद आते हैं महाकाल गिरि, जिन्हें कड़े बाबा के नाम से जाना जाता है. ये बाबा करीब साढ़े आठ सालों से अपना हाथ ऊपर उठाए हुए हैं.  

अनाज वाले बाबा के नाम से मसहूर ये हठयोगी अपने सिर पर चना, गेहूं और बाजरा जैसी फसलें उगाकर एक अलग ही पहचान बनाई है.