Jun 25, 2025, 12:00 AM IST

किस दिशा में होना चाहिए घर का किचन?

Abhay Sharma

घर का निर्माण कराते समय सबसे पहले वास्तु के नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है, क्योंकि इसका ध्यान नहीं देने से वास्तुदोष  लग सकता है. 

आज हम वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बात जानेंगे कि घर में किचन किस दिशा में होना चाहिए, ताकि आप किसी भी तरह के वास्तुदोष से बचे रहें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का किचन अग्नि कोण यानी पूर्व-दक्षिण दिशा में होना चाहिए, क्योंकि किचन में खाना बनाने के लिए अग्नि का प्रयोग होता है. 

बता दें अग्नि की सही सही दिशा अग्नि कोण ही है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिशा में खाना बनाने से घर में सुख-समृद्धि आति है. 

कहते हैं इससे वास्तु दोष नहीं लगता है और घर में अन्न का भंडार भरा रहता है. इससे घर के सदस्य रोग मुक्त और सदा सुखी रहते हैं. 

इसलिए इस बात का खास ध्यान दें कि किचन के वास्तु में मुख्य तौर पर चूल्हा अग्नि कोण की दिशा में होना चाहिए, पानी का नल ईशान कोण में होना चाहिए. 

इसके अलावा किचन में लगी खिड़की पूर्व दिशा में होनी चाहिए और किचन का चूल्हा खिड़की के बाहर की तरफ नहीं दिखना चाहिए. 

Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. DNA हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.