Feb 27, 2024, 08:01 PM IST

क्या महाभारत से पहले ही खत्म हो गई थी 4 पांडवों की कहानी?

Nitin Sharma

द्वापर युग में महाभारत युद्ध के निशान कलयुग में भी मिलते हैं. 18 दिनों तक चले इस युद्ध में पांडवों की जीत हुई थी. 

कौरवों और पांडवों के बीच चले इस युद्ध में लाखों योद्धाओं की जान गई थी.

बताया जाता है कि महाभारत युद्ध होने से पहले ही पांच पांडवों में 4 की मौत हो गई थी. इसकी वजह यक्ष के प्रश्नों को अनसुना करना था.

जब पांडव अज्ञातवास पर थे. तभी एक दिन युधिष्ठिर ने नकुल को पानी लाने के लिए भेजा था. नकुल पानी की तलाश में जंगल में भटकते हुए एक तालाब के पास पहुंच गये.

नकुल के काफी देर तक वापस न होने पर युधि​ष्ठिर ने सहदेव को नकुल का पता लगाने के लिए भेजा. वह भी तालाब पर पहुंचे और यक्ष के सवाल जवाब दिये बिना ही पानी पीने लगे. इससे वह अचेत होकर गिर गये. 

नकुल और सहदेव के वापस नहीं आने पर अर्जुन और भीम भी वहां पहुंचे. उन्होंने भी यक्ष के सवाल को अनसुना कर तालाब का पानी पी लिया. इससे वह भी अचेत होकर वहीं गिर गये. 

चारों भाईयों के वापस नहीं लौटने पर युधिष्ठिर उन्हें तलाशते हुए तालाब के पास पहुंचे. यहां उन्होंने अपने भाई को अचेत देखकर तालाब से पानी लेना चाहा. इस पर यक्ष ने कहा कि पहले मेरे प्रश्नों का उत्तर दें. 

युधिष्ठिर ने एक-एक कर यक्ष के प्रश्नों के उत्तर दिये, इससे प्रसन्न होकर यक्ष ने अचेत पड़े पांडवों को पुनर्जीवित कर दिया.  

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)