Apr 10, 2024, 04:04 PM IST

एक साथ विराजमान हैं दो बजरंगबली, पूरी होती हैं मनोकमना!

Puneet Jain

मान्यता है कि महावीर मंदिर में दर्शन करते ही लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है. 

यह मंदिर बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित है.

मंदिर की खास बात यह है कि यहां बजरंगबली की एक साथ दो मूर्ति स्थापित हैं.

पटना ही नहीं देश के कोने-कोने से लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं. 

मान्यता है कि इस मंदिर के प्रसाद को खाने से हर तरह की बिमारी से मुक्ती मिल जाती है. 

ये मंदिर सुबह 5.30 बजे से रात 10.30 बजे तक खुला रहता है. 

हनुमानगढ़ी के बाद यह दूसरा मंदिर है जहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है.

हर साल लाखों की संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं.

अपने संकटों के निवारण की प्रर्थना करने के लिए हर मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.