Jan 2, 2025, 12:33 PM IST

दान में देने के लिए ये दाल मानी जाती है सर्वश्रेष्ठ

Smita Mugdha

सनातन परंपरा में भोग, पूजा के साथ ही दान का भी महत्वपूर्ण स्थान है और इसकी खास मान्यता है. 

दान में फल-फूल, श्रृंगार, वस्त्र और सोने-चांदी की चीजों के अलावा अन्न दान का खास महत्व होता है. 

सनातनी मान्यता में अन्न दान को पुण्य कर्म माना जाता है. अगर आप भी अन्न दान करना चाहते हैं, तो दालों का दान करें.

ज्योतिष शास्त्र और सनातन मान्यताओं में दालों में मूंग की दाल का दान करना शुभ माना गया है. 

बुधवार के दिन मूंग की दाल का दान करना चाहिए इससे भगवान श्री गणेश प्रसन्न होते हैं. 

मूंग दाल के दान से माना जाता है कि गणेश जी आपकी सभी परेशानियों को हर लेते हैं और आर्थिक समृद्धि आती है. 

बुधवार के दिन मूंग की दाल का दान करने से पहले नहाकर स्वच्छ वस्त्र पहन गणेश जी का ध्यान करना चाहिए. 

ऐसी मान्यता है कि गणेश जी को मूंग का दाल अत्यंत प्रिय है और इसलिए इसके दान से वह प्रसन्न होते हैं. 

सनातन परंपरा में सच्चे मन से किए गए हर तरह के दान को बहुत शुभकारी माना जाता है.