Apr 18, 2024, 02:23 PM IST

इन मुस्लिम देशों में हैं हिन्दू मंदिर 

Puneet Jain

दुनिया के हर देश आपको हिंदू धर्म से जुड़े लोग देखने को मिलेंगे, इसलिए सभी देशों में हिंदू मंदिर मौजूद हैं. 

आप सोच रहे होंगे कि क्या मुस्लिम देशों में भी हिंदू मंदिर होते हैं, तो आइए जानते हैं. 

जी हां ये सच हैं दुनिया के कई मुस्लिम देशों में हिंदू मंदिर मौजूद हैं. 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में कटासराज मंदिर मौजूद है, जिसमें भगवान राम, हनुमान समेत शिव मंदिर भी मौजूद है. 

मलेशिया के गोम्बाच के बातू गुफाओं में भी कई मंदिर मौजूद हैं, साथ ही गुफा के मुख्य गेट पर हिंदू देवता मुरुगन की मुर्ति है.  

इंडोनेशिया में प्रम्बानन हिंदू मंदिर समेत कई हिंदू मंदिर मौजूद हैं. 

बांग्लादेश के कई शहरों में कई हिंदू मंदिर मौजूद हैं. राजधानी ढाका में स्थित ढाकेश्वरी मंदिर दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है.

मुस्लिम देश ओमान की राजधानी मस्कट में शिव मंदिर, कृष्ण मंदिर समेत कई गुरुद्वारा भी मौजूद है. 

वहीं यूएई की राजधानी में भी पहला हिंदू मंदिर बन चुका है. 

बहरीन भी एक मुस्लिम देश है, जहां शिव मंदिर और अय्यप्पा मंदिर मौजूद है.