शनिदोष खत्म कर देगीं ये 5 चीज, घर में लाते ही दिखेगा असर
Nitin Sharma
ग्रहों में शनिदेव को न्यायाधीश की उपाधि मिली है. न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि प्रसन्न होने पर व्यक्ति की दिनदोगुनी तरक्की कर देते हैं. अपार धन दौलत और सफलता देते हैं.
लेकिन शनि की टेढ़ी नजर पड़ते ही राजा भी रंक हो जाता है. इसका प्रभाव शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चलने पर ही दिखाई दे जाता है. इसे शनिदोष भी कहा जाता है.
अगर आप भी आर्थिंक संकट या फिर किसी भी तरह के रोग से जूझ रहे हैं तो यह शनिदोष का प्रभाव हो सकता है. घर में इन 5 चीजों को रखने से शनिदोष से मुक्ति मिल जाती है.
जिस भी घर में हनुमान जी की तस्वीर होती है और व्यक्ति बजरंगबली का भक्त होता है. शनिदेव उसे कभी परेशान नहीं करते. शनिवार के दिन नियमित हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि के दुष्प्रभावों से राहत मिलती है.
शनि के कष्टों से मुक्ति पाने और बचाव के लिए भगवान शिव की शरण लेना लाभकारी है. इसके लिए घर में शिवलिंग रखें. भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ ही भोलेनाथ का भजन और जलाभिषेक करें. शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल, काले तिल अर्पित करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
अगर आपकी कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर है या फिर शनिदोष लगा हुआ है तो किसी ज्योतिष से सलाह लेकर विधि विधान से नीलम धारण कर लें. यह शनि को बल देने के साथ ही शनिदोष को दूर कर देगा. इस रत्न को धारण करते ही आपके दिन बदल जाएंगे.
शमी का पेड़ शनिदेव का सबसे प्रिय पौधा है. इसे घर में लगाना शुभ होता है. शनिवार के दिन शमी के पेड़ में जल अर्पित करें. शमी के पौधे की पूजा अर्चना करें. इससे घर में सुख शांति बढ़ती है.
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए घर में शनि यंत्र की स्थापना करें. नियमित रूप से इसकी पूजा अर्चना और शनि चालीसा का पाठ करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होकर सभी दुख हर लेते हैं. साथ ही सुख समृद्धि बढ़ाते हैं, लेकिन ध्यान रहे शनि चालीसा का पाठ सूर्यास्त के बाद ही करें.